गौरव कुमार की आफ्टर रैन प्रथम (फोटो है.)
करीम सिटी कॉलेज में फोटोग्राफी पर कार्यशाला सह आइ-क्लिक प्रदर्शनी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन एंड प्रोडक्शन विभाग में गुरुवार को फोटोग्राफी कार्यशाला सह आइ-क्लिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वरिष्ठ फोटोग्राफर जॉयदीप मित्रा ने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के गुर बताये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने कहा […]
करीम सिटी कॉलेज में फोटोग्राफी पर कार्यशाला सह आइ-क्लिक प्रदर्शनी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन एंड प्रोडक्शन विभाग में गुरुवार को फोटोग्राफी कार्यशाला सह आइ-क्लिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वरिष्ठ फोटोग्राफर जॉयदीप मित्रा ने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के गुर बताये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित होगी. इससे बच्चे बहुत कुछ सीख सकते है, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा. आरंभ में विभाग की शिक्षिका निदा जकरिया ने स्वागत भाषण किया. इस दौरान आइ-क्लिक प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा खींची गयी 100 से अधिक फोटो को प्रदर्शित किया गया. इसमें छात्र गौरव द्वारा खींची गयी आफ्टर रैन शीर्षक फोटो प्रथम स्थान पर रही. आकाश सोन की फीयरलेस एप्रोच व बापी मुर्मू की लुकिंग अहेड तृतीय रही. प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी फोटो पर्यावरण आधारित थे. आगामी 28 मई को कॉलेज में आयोजित फोटो गैलरी शीर्षक प्रदर्शनी फोटो का प्रदर्शन करने के साथ ही छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा. यह आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया. कोलकाता के बांग्ला नाटक डॉट कॉम व अर्थ डे नेटवर्क के सहयोग से यह आयोजन किया गया. इस में अभय कुमार, दोयेल दत्ता, सैयद साजिद परवेज समेत विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.