बाबू कुंवर सिंह युगदृष्टा थे, उनको किसी विशेष समाज से जोड़ना गलत है : अजय

कदमा इसीसी फ्लैट क्लब हाउस में बाबू कुंवर सिंह की मनायी गयी जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबाबू कुंवर सिंह युगदृष्टा व महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उनको किसी समाज विशेष से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. यह बातें आयकर विभाग के उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहीं. श्री सिंह गुरुवार को झारखंड क्षत्रिय संघ की कदमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:05 PM

कदमा इसीसी फ्लैट क्लब हाउस में बाबू कुंवर सिंह की मनायी गयी जयंतीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबाबू कुंवर सिंह युगदृष्टा व महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उनको किसी समाज विशेष से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. यह बातें आयकर विभाग के उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहीं. श्री सिंह गुरुवार को झारखंड क्षत्रिय संघ की कदमा इकाई की ओर से आयोजित बाबू कुंवर सिंह जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर क्षत्रिय संघ से जुड़े हुए केंद्रीय अध्यक्ष शंभु सिंह, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, प्रभाकर सिंह, राजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. अपने संबोधन में श्री सिंह ने बाबू कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि वे संघर्ष के प्रतिमूर्ति थे. उनके जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है. अकेले अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले बाबू कुंवर सिंह हमेशा अगली पीढि़यों को प्रेरणा देते रहेंगे. इस मौके पर आयोजकों की ओर से कदमा इकाई के अध्यक्ष अजय सिन्हा ने सबका स्वागत किया. इस मौके पर संजय सिंह, रविशंकर सिंह, संजीव सिंह, आनंद सिंह, आरके सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे. भाजपा अनुसूचित जाति ने मनाया कुंवर सिंह जयंतीभाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की ओर से कदमा स्थित रामनगर में बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. बसंती देवी के आवास पर सारे लोग जुटे उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का उद्घाटन साधना चक्रवर्ती ने किया. इस मौके पर दुर्वासा मुकी, स्पृहा विश्वास, हरदयाल, बादल खां, टीना खां, सरदार दीपेन शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version