हेरेल-हेरेल हिरोमेया को दर्शकों ने खूब पसंद किया
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआइसफा फिल्म फेस्टिवल के तहत गुरूवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह एवं करनडीह दिशोम जाहेरथान में फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. माइकल जॉन में आञांक जीबोन रे आम(हो), मार्शल डाहार(लघु संताली फिल्म) एवं हेरेल-हेरेल हिरोमेया प्रदर्शित किया गया. हेरेल-हेरेल हिरोमेया को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शाम में करनडीह दिशोम जाहेरथान में […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआइसफा फिल्म फेस्टिवल के तहत गुरूवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह एवं करनडीह दिशोम जाहेरथान में फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. माइकल जॉन में आञांक जीबोन रे आम(हो), मार्शल डाहार(लघु संताली फिल्म) एवं हेरेल-हेरेल हिरोमेया प्रदर्शित किया गया. हेरेल-हेरेल हिरोमेया को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शाम में करनडीह दिशोम जाहेरथान में दुलाड़ दोरया(हो) एवं जोबोन गे बायरी(संताली) प्रदर्शित किया. यहां फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ जुटी. गयी थी. शुक्रवार को माइकल जॉन में तीन फिल्में सांगो(हो), लुगुबुरू सांघार(संताली लघु फिल्म) व सगाई(संताली) दिखलायी जायेगी.