बच्चों ने सीखा फायर स्फेटी का गुर(फोटो दूबेजी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट द्वारा गोलमुरी स्थित आदर्श विद्यालय के बच्चों को फायर स्फेटी का गुर सिखाये गये. कार्यक्रम में टेल्को फायर विभाग का सक्रिय योगदान रहा. विभाग की ओर से एस सिंह एवं बीके व उनकी टीम ने बच्चों को लकड़ी पर आग लगने, प्लास्टिक व कुकिंग गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट द्वारा गोलमुरी स्थित आदर्श विद्यालय के बच्चों को फायर स्फेटी का गुर सिखाये गये. कार्यक्रम में टेल्को फायर विभाग का सक्रिय योगदान रहा. विभाग की ओर से एस सिंह एवं बीके व उनकी टीम ने बच्चों को लकड़ी पर आग लगने, प्लास्टिक व कुकिंग गैस से आग लगने पर बचाव प्रक्रिया की तकनीक बतायीं. सभी तकनीकों को प्रयोग द्वारा बच्चों को समझाया गया. विद्यालय के प्राचार्य ने सीके प्रसाद ने क्लब द्वारा किये गये इस प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा झा, डॉ अंजुश्री पंडित, विनीता झा एवं संपादक मनीषा का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version