अध्यक्ष का आवास घेरा

जमशेदपुरः जुस्को श्रमिक यूनियन के विपक्ष के नेता प्रशांत बनर्जी के नेतृत्व में डिप्लोमा, आइटीआइ व जेएफए कर्मचारियों ने यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपालकृष्णा का उनके आवास पर घेराव किया. कर्मचारियों ने अपने कार्यरत विभाग में ही ऑब्जर्व करने, टीएमएच की सुविधा देने, एसएनटीआइ की सुविधा, क्वार्टर तथा ट्रेड टेस्ट की सुविधा, वार्षिक बोनस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 4:58 AM

जमशेदपुरः जुस्को श्रमिक यूनियन के विपक्ष के नेता प्रशांत बनर्जी के नेतृत्व में डिप्लोमा, आइटीआइ व जेएफए कर्मचारियों ने यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपालकृष्णा का उनके आवास पर घेराव किया.

कर्मचारियों ने अपने कार्यरत विभाग में ही ऑब्जर्व करने, टीएमएच की सुविधा देने, एसएनटीआइ की सुविधा, क्वार्टर तथा ट्रेड टेस्ट की सुविधा, वार्षिक बोनस, होली डे होम, जुस्को में अपने भविष्य के संबंध में उनसे जानकारी मांगी. कर्मचारियों द्वारा पूछे गये विभिन्न विंदुओं पर गोपालकृष्णा ने जानकारी दी.

वार्षिक बोनस पर उन्होंने कहा कि प्रबंधन को पत्र भेजा जा चुका है. टीएमएच व एसएनटीआइ के मुद्दे पर प्रबंधन से बात करने का उन्होंने आश्वासन दिया. वेज स्ट्रक्चर पर उन्होंने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता चल रही है. र्क्वाटर आवंटन पर कहा कि इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के मदद की आवश्यकता है. उनके जवाब से कर्मचारी संतुष्ट हुए तथा भविष्य में जुस्को यूनियन में कर्मचारियों का नेतृत्व करने की बात कही.

इस अवसर पर डिप्टी प्रेसिडेंट बी बी ठाकुर, उपाध्यक्ष आरके वाजपेयी, सहायक सचिव डीकेपी सिंह ने भी कर्मचारियों के बीच अपनी बातों को रखा. घेराव में गोपाल जायसवाल, मनीष दुबे, मिश्री मांझी, पूर्व कमेटी मेंबर आरके कंठ, अर्जुन लाल समेत अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version