लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ड्रीम मर्चेंट ग्रुप डिजायर और द लहेरिज संस्था के बैनर तले गुरुवार को मिलानी हॉल में झारखंड फैशन वीक- 2015 का ऑडिशन हुआ जिसमें शहर के युवाओं ने जलवा बिखेरा. जिसमें 125 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया. ऑडिशन तीन श्रेणी में मिस्टर एंड मिस झारखंड, लिटिल साइलर्स एवं डिजाइनर्स में लिया गया. इससे पहले रांची में ऑडिशन की प्रक्रि या पूरी हो चुकी है. दोनों ऑडिशन से 50 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित किया जायेगा. जिन्हें पांच दिनों के विशेष आवासीय कार्यशाला से गुजरना होगा. ग्रैंड फिनाले 4 एवं 5 मई को होटल रैडिसन ब्लू, रांची में होगा. जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में मुंबई से डीजे एवं रसिया से बेली डांसर को आमंत्रित किया गया है. शहर में हुए ऑडिशन में जज की भूमिका में तबरेज खान, सत्यजीत लहेड़ी, खुशबू आदि रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्रीम मर्चेंट के तबरेज खान, डिजाइनर के आशीष अग्रवाल और संतोष अग्रवाल, द लहेरीज से सत्यदीप लहेरी एवं अन्य साथियों में पौलमी मजुमदार, संजू सिंह, अमित शर्मा योगदान रहा. फिर से मिलेगा मौका ऐसे प्रतिभागी जो इस ऑडिशन में भाग नहीं ले सके वे रांची में 25 एवं 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले ऑडिशन में भाग ले सकते है.
Advertisement
रैंप पर दिखा फैशन का जलवा (फोटो ऋषि)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ड्रीम मर्चेंट ग्रुप डिजायर और द लहेरिज संस्था के बैनर तले गुरुवार को मिलानी हॉल में झारखंड फैशन वीक- 2015 का ऑडिशन हुआ जिसमें शहर के युवाओं ने जलवा बिखेरा. जिसमें 125 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया. ऑडिशन तीन श्रेणी में मिस्टर एंड मिस झारखंड, लिटिल साइलर्स एवं डिजाइनर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement