सड़क दुर्घटना में घाटशिला के जेलर बाल-बाल बचे

फोटोजादू 1 – दुर्घटनाग्रस्त जेलर रंजीत सिंह की सफारी.जादू 2 – इसी डंपर ने मारा जेलर के वाहन को धक्का.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानरवा मुख्य सड़क इंडियन पेट्रोल पंप के समीप घाटशिला के जेलर रंजीत सिंह की टाटा सफारी गाड़ी (जेएच05 यू-4720) को पीछे से आ रहे यूरेनियम अयस्क से लदे हाइवा (जेएच01एडी-8086) ने जबरदस्त टक्कर मार दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:05 PM

फोटोजादू 1 – दुर्घटनाग्रस्त जेलर रंजीत सिंह की सफारी.जादू 2 – इसी डंपर ने मारा जेलर के वाहन को धक्का.प्रतिनिधि, जादूगोड़ानरवा मुख्य सड़क इंडियन पेट्रोल पंप के समीप घाटशिला के जेलर रंजीत सिंह की टाटा सफारी गाड़ी (जेएच05 यू-4720) को पीछे से आ रहे यूरेनियम अयस्क से लदे हाइवा (जेएच01एडी-8086) ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे सफारी के पिछले हिस्से के परखचे उड़ गये. हालांकि इस दुर्र्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस ने टाटा सफारी व हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बारे में जेलर रंजीत सिंह ने कहा कि मैं अपनी पत्नी व बच्चे के साथ जमशेदपुर से आ रहा था, तभी अचानक पेट्रोल पंप की कुछ ही दूरी पर बिजली के तार को सड़क पर गिरा देख कर अपनी गाड़ी को धीरे कर दिया. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे यूरेनियम अयस्क लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि किसी को भी कुछ नहीं हुआ. जेलर श्री सिंह ने कहा कि घटनास्थल से धीरे-धीरे करके वाहन को जादूगोड़ा थाना लेकर आये. इसके साथ ही हाइवा को भी जादूगोड़ा थाना लाया गया. वहीं कमल इंजीनियरिंग के डंपर चालक ने बताया कि मेरी कोई गलती नहीं है. अचानक से सफारी चालक ने ब्रेक मार दी. मैंने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सका और टक्कर हो गयी. विदित हो कि यूसिल नरवा पहाड़ से कमल इंजीनियरिंग ठेकेदार का हाइवा यूसिल नरवा पहाड़ इकाई से यूरेनियम अयस्क लेकर जादूगोड़ा मिल आता है.

Next Article

Exit mobile version