मानगो : बस का टिकट कटाने के दौरान ही लैपटॉप बैग चोरी
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत के मानगो बस स्टैंड में टिकट कटाने के दौरान टेल्को निवासी संजीव कुमार सिंह की लैपटॉप सहित टैब की चोरी कर ली गयी. घटना गुरुवार अपराह्न पौने पांच बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजीव अपनी पत्नी के साथ हाजीपुर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए […]
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत के मानगो बस स्टैंड में टिकट कटाने के दौरान टेल्को निवासी संजीव कुमार सिंह की लैपटॉप सहित टैब की चोरी कर ली गयी. घटना गुरुवार अपराह्न पौने पांच बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजीव अपनी पत्नी के साथ हाजीपुर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए मानगो बस स्टैंड आये थे. स्टैंड पर आने के बाद अमर ज्योति बस में सीट पर अपना सामान रख कर गेट के पास टिकट कटाने के लिए बस से नीचे उतरे. टिकट कटवाने के बाद सीट पर गये तब तक उनका लैपटॉप वाला बैग गायब था. बैग में एक टैब भी था.