लोगों ने क्रेन के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपाधनबाद के नवोदय विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर शहर आया था विक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह गडि़वान पट्टी मॉडल स्कूल के पास क्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी आरपी बैरेक के समीप (623/4) रहने वाले विक्रम रजक (16) की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने क्रेन चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर क्रेन को जब्त कर लिया. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की है.गुरुवार देर रात विक्रम के पिता तुलसी कुमार रजक के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया. तुलसी कुमार रजक आदित्यपुर रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग में तकनीशियन पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद देर रात बड़ी संख्या में रेलवे विभाग के कर्मचारी परसुडीह थाने पहुंचे.पिता के साथ जा रहा था विक्रमविक्रम धनबाद के नवोदय विद्यालय में दसवीं की परीक्षा देकर कुछ दिन पहले ही शहर आया था. गुरुवार दोपहर दो बजे वह मोटरसाइकिल से पिता के साथ सेंट्रल स्कूल की तरफ जा रहा था. मॉडल स्कूल के पास बच्चों की भीड़ लगी थी. वह बाइक से उतरकर आगे की ओर चलने लगा. इसी बीच क्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे टीएमएच ले गये, जहां इलाज के दौरान विक्रम ने दम तोड़ दिया. उसे कमर में चोट लगी थी. कीताडीह से गुजरते हैं भारी वाहननो इंट्री के समय कीताडीह गडि़वान पट्टी वाले मार्ग से अक्सर भारी वाहन गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई निदान नहीं निकला. घटना के दिन भी क्रेन इसी मार्ग से जा रही थी. जिस समय दुर्घटना हुई, उस वक्त मॉडल स्कूल के बच्चे भी वहीं खेल रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्रेन की चपेट में आकर छात्र की मौत (फोटो है जमशेदपुर में त्रिलोचन नाम से)
लोगों ने क्रेन के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपाधनबाद के नवोदय विद्यालय में 10वीं की परीक्षा देकर शहर आया था विक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह गडि़वान पट्टी मॉडल स्कूल के पास क्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी आरपी बैरेक के समीप (623/4) रहने वाले विक्रम रजक (16) की मौत हो गयी. घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement