श्यामा प्रसाद स्कूल में वर्ष वरण (फोटो : हैरी.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित श्यामा प्रसाद स्कूल के सभागार में शिक्षा समिति की ओर से गुरुवार शाम वर्ष वरण-1422 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत के बाद समिति के सचिव प्रबाल कुमार देव ने स्वागत भाषण किया. इसके बाद चंदन चंदा द्वारा संकलित बांग्ला आधुनिक गीतों पर आधारित गीति आलेख प्रस्तुत किया गया. चंदन […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित श्यामा प्रसाद स्कूल के सभागार में शिक्षा समिति की ओर से गुरुवार शाम वर्ष वरण-1422 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत के बाद समिति के सचिव प्रबाल कुमार देव ने स्वागत भाषण किया. इसके बाद चंदन चंदा द्वारा संकलित बांग्ला आधुनिक गीतों पर आधारित गीति आलेख प्रस्तुत किया गया. चंदन चंदा व साथियों ने रवींद्र संगीत, बांग्ला आधुनिक व लोक गीत प्रस्तुत किये. इनमें काजरी सेन, सुपर्णा कार, उर्मिला दासगुप्ता, शुक्ला दास, रूबी राय व अनीता बासु की भूमिका रही. कार्यक्रम में समिति, स्कूल परिवार के सदस्यों समेत बांग्ला समाज के अनेक लोग शामिल हुए.