सहयोग की मासिक बैठक हुई
जमशेदपुर. बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की मासिक बैठक गुरुवार को विजया हैरिटेज स्थित उपाध्यक्ष सुधा गोयल के निवास स्थान पर हुई. इसमें आगामी तिथियों में डॉ जूही समिर्पता व डॉ मुदिता चंद्रा द्वारा संकलित पुस्तक नारी विमर्श एवं सिनेमा के विमोचन पर चर्चा की गई. बैठक में आनंदबाला शर्मा, पद्मा मिश्र, डॉ आशा गुप्ता, शिवानी […]
जमशेदपुर. बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की मासिक बैठक गुरुवार को विजया हैरिटेज स्थित उपाध्यक्ष सुधा गोयल के निवास स्थान पर हुई. इसमें आगामी तिथियों में डॉ जूही समिर्पता व डॉ मुदिता चंद्रा द्वारा संकलित पुस्तक नारी विमर्श एवं सिनेमा के विमोचन पर चर्चा की गई. बैठक में आनंदबाला शर्मा, पद्मा मिश्र, डॉ आशा गुप्ता, शिवानी गोयल, वीणा पांडेय, गीता दूबे, अनीता सिंह, अनीता शर्मा, दीपेंद्र व सुजय उपस्थित थे.