एसडीएसएम में याद किये गये शेक्सपीयर
जमशेदपुर. एसडीएसएम स्कूल की असेंबली में विश्व प्रसिद्ध नाटककार व कवि के जन्मदिवस को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. महान नाटककार शेक्सपीयर का जन्म 1564 ई0 में स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन में हुआ था. इन्हें बार्ड ऑफ एवन की उपाधि दी गयी. उन्होंने 154 सोनेटस, तीन दर्जन से अधिक नाटक व कई कविताओं की रचना […]
जमशेदपुर. एसडीएसएम स्कूल की असेंबली में विश्व प्रसिद्ध नाटककार व कवि के जन्मदिवस को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. महान नाटककार शेक्सपीयर का जन्म 1564 ई0 में स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन में हुआ था. इन्हें बार्ड ऑफ एवन की उपाधि दी गयी. उन्होंने 154 सोनेटस, तीन दर्जन से अधिक नाटक व कई कविताओं की रचना की. इनके नाटकों में जीवन को प्रेरित करने वाले प्रसंगों की विशेष रूप से चर्चा देखने को मिलती रही है. इन्होंने अपने नाटक में कहा है कि जीवन एक नाटक है और हम सब इस रंग-मंच की कठपुतलियां. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्यामली विर्दी ने बच्चों को शेक्सपीयर की कहानियों को पढ़कर उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया.