हावड़ा-मुंबई एसी समर स्पेशल 25 जून से
जमशेदपुर: रेलवे ने हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक समर स्पेशल एसी सुपरफास्ट ट्रेन 25 जून से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन टाटानगर होकर आवागमन करेगी. हावड़ा से खुलने के बाद ट्रेन सात स्टेशनों पर ही रूकेगी. इसमें पैंट्री के अलावा11 बोगी (सेकेंड एसी की तीन और थर्ड एसी की आठ) रहेगी. दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन […]
जमशेदपुर: रेलवे ने हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक समर स्पेशल एसी सुपरफास्ट ट्रेन 25 जून से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन टाटानगर होकर आवागमन करेगी. हावड़ा से खुलने के बाद ट्रेन सात स्टेशनों पर ही रूकेगी. इसमें पैंट्री के अलावा11 बोगी (सेकेंड एसी की तीन और थर्ड एसी की आठ) रहेगी. दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के हस्ताक्षर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
हावड़ा-लोकमान्य तिलक (02860) साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जून से प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से शाम 6.30 बजे खुलेगी. टाटानगर में यह ट्रेन गुरुवार रात 10.05 बजे पहुंचेगी. वहीं लोकमान्य तिलक – हावड़ा (02859) साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जून से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी. टाटानगर में यह ट्रेन रविवार दोपहर 2.20 बजे और रविवार शाम 6.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.