सात आंदोलनकारियों ने आयोग को विवरण भेजा

जमशेदपुर. झारखंड के सात आंदोलनकारियों ने झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग कार्यालय में अपना विवरण भेजा है. ज्ञात हो कि जगरन्नाथ महतो, श्रीनिवास महतो, अजीत महतो, धीरेंद्र महतो, रमेश प्रजापति का नाम पहली सूची में है, जबकि केदार महतो और प्रताप गोराई का नाम विचाराधीन है. इस संबंध में जगरन्नाथ महतो ने बताया कि आयोग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. झारखंड के सात आंदोलनकारियों ने झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग कार्यालय में अपना विवरण भेजा है. ज्ञात हो कि जगरन्नाथ महतो, श्रीनिवास महतो, अजीत महतो, धीरेंद्र महतो, रमेश प्रजापति का नाम पहली सूची में है, जबकि केदार महतो और प्रताप गोराई का नाम विचाराधीन है. इस संबंध में जगरन्नाथ महतो ने बताया कि आयोग ने पूर्ण विवरण और जेल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया था. जेल प्रशासन प्रमाण-पत्र देने से इनकार कर रहा है. वे लोग 19 मई 1989 को आदित्यपुर थाना से गिरफ्तार हुए थे. उन्हें सरायकेला जेल भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version