तांतनगर : सोलर सिस्टम से नहीं मिल रहा पानी

बेकार साबित हो रही है सोलर पेयजल आपूर्तितसवीर: 23 तांतनगर-1 कुंआ 23 तांतनगर-2 बनावीर का सोलर सिस्टम जलापूर्ति मीनारतसवीर: 23 तांतनगर- 3 प्रधान बिरूली संचालक तसवीर: 23 तांतनगर-4 जवनी देवीतसवीर: 23 तांतनगर- 6 चुंगी बिरूलीतसवीर: 23 तांतनगर-5सीता बिरूली प्रतिनिधि, तांतनगर कासेया पंचायत के बनावीर में सोलर सिस्टम से ग्रामीणों को जलापूर्ति के लिए बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

बेकार साबित हो रही है सोलर पेयजल आपूर्तितसवीर: 23 तांतनगर-1 कुंआ 23 तांतनगर-2 बनावीर का सोलर सिस्टम जलापूर्ति मीनारतसवीर: 23 तांतनगर- 3 प्रधान बिरूली संचालक तसवीर: 23 तांतनगर-4 जवनी देवीतसवीर: 23 तांतनगर- 6 चुंगी बिरूलीतसवीर: 23 तांतनगर-5सीता बिरूली प्रतिनिधि, तांतनगर कासेया पंचायत के बनावीर में सोलर सिस्टम से ग्रामीणों को जलापूर्ति के लिए बनाया गया जल मीनार पानी की उपलब्धता पूरी नहीं कर पा रहा. गांव में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा है. गांव वाले आज भी कुआं पर निर्भर है. इसके लिये भी उन्हें एक किलोमीटर की दूरी करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार से दिन में एक ही बार पानी मिलता है, वह भी कभी-कभार व काफी कम. 725 अ़ाबादी वाले बनावीर में पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर सोलर सिस्टम से जल मीनार बनाया गया था. सोलर में सूर्य की रोशनी पड़ने व गर्म होने के बाद ही मशीन चालू होती है. उसके बाद पानी टंकी में चढ़ता है. यहां छह टंकियां लगी है. टंकी भरने में पांच घंटे लगते है. प्रधान बिरूली, टंकी में पानी छड़ाने का काम करने वाला—- दिन में एक ही बार पानी मिलता है. वह भी काफी कम होता है. जिससे घर नहीं चलता है. जवनी देवी, बनावीर भीषण गर्मी में जल मीनार से जितना पानी मिलता है. वह न मिलने के बराबर है. गांव से दूर स्थित कुआं से पानी लाना पड़ रहा है. सोलर सिस्टम से पानी बहुत कम मिलने की शिकायत पंचायत के मुखिया से किया जा चुका है. चुंगी बिरूली, बनावीर मीनार से दिन भर में मुश्किल से पांच लीटर पानी मिलता है. घर में पीने के लिए कुआं से पानी लाते हैं. सीता बिरूली, बनावीर

Next Article

Exit mobile version