profilePicture

कमरोड़ा मंे पोड़ाहाट एक्शन प्लान को लेकर हुई आमसभा

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड अंतर्गत कमरोड़ा पंचायत के ताकुब, जमरमा, तुजुर, कमरोड़ा, बेड़ारूडींग गांव में पोड़ाहाट एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों के साथ आमसभा का आयोजन किया गया़ इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सोमरा लोहरा, पंचायत सेवक चकरो सुंडी, जनसेवक लक्ष्मी महतो ने ग्रामीणों को पोड़ाहाट एक्शन प्लान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड अंतर्गत कमरोड़ा पंचायत के ताकुब, जमरमा, तुजुर, कमरोड़ा, बेड़ारूडींग गांव में पोड़ाहाट एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों के साथ आमसभा का आयोजन किया गया़ इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सोमरा लोहरा, पंचायत सेवक चकरो सुंडी, जनसेवक लक्ष्मी महतो ने ग्रामीणों को पोड़ाहाट एक्शन प्लान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी़ इस मौके पर पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास के लिए पुल-पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य, पेजजल, शिक्षा से संबंधित कई योजनाओं का चयन किया गया़ आमसभा में पंचायत के मुखिया आर सल्यानी बरजो के अलावा ताकुब, जमरमा, तुजुर, कमरोड़ा, बेड़ारूडिंग आदि गांवों के काफी संख्या में मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version