स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए बनाये गये 13 केंद्र

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में 15 मई से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए पूरे कोल्हान में 13 केंद्र बनाये गये हैं. विवि परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि जमशेदपुर में सबसे अधिक छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं चाईबासा में दो और सरायकेला, चांडिल, चक्रधरपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में 15 मई से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए पूरे कोल्हान में 13 केंद्र बनाये गये हैं. विवि परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि जमशेदपुर में सबसे अधिक छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं चाईबासा में दो और सरायकेला, चांडिल, चक्रधरपुर, घाटशिला व बहरागोड़ा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर कोल्हान के विभिन्न कॉलेजों से बीए, बीकॉम, बीएससी पार्ट थ्री ऑनर्स, जनरल व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.——————————28 से भरा जायेगा स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्मजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट टू के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा फॉर्म 28 अप्रैल से भरा जायेगा. इसकी अंतिम तिथि 11 मई है. इसके बाद 12 से 16 मई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जा सकता है. विवि की अधिसूचना के मुताबिक विलंब शुल्क 200 रुपये है.———————————–स्नातक पार्ट वन व बी.टेक फोर्थ सेम का स्क्रूटनी रिजल्ट जारीजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2014 में आयोजित स्नातक पार्ट वन और बी.टेक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का स्क्रूटनी रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. स्नातक पार्ट वन का स्क्रूटनी रिजल्ट दो चरणों में जारी किया गया है, जिसमें 304 (226+78) परीक्षार्थियों का रिजल्ट शामिल है. इसी तरह बी.टेक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के 25 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version