एमजीएम : ए ग्रेड नर्स को नहीं देनी होगी हिंदी की परीक्षा
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में कार्यरत 23 ए ग्रेड नर्स व तीन टेक्नीशियन को अब हिंदी परीक्षा नहीं देनी होगी. इसके साथ उन लोगों को एसीपी का भी लाभ मिलेगा. इसके पहले हिंदी परीक्षा पास न करनेवालों को एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर अस्पताल की नर्स पापिया मुखर्जी ने हाइकोर्ट में […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में कार्यरत 23 ए ग्रेड नर्स व तीन टेक्नीशियन को अब हिंदी परीक्षा नहीं देनी होगी. इसके साथ उन लोगों को एसीपी का भी लाभ मिलेगा. इसके पहले हिंदी परीक्षा पास न करनेवालों को एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा था. इसको लेकर अस्पताल की नर्स पापिया मुखर्जी ने हाइकोर्ट में केस किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने पापिया मुखर्जी के पक्ष में फैसला दिया है. इस पर एमजीएम के कर्मचारियों में खुशी का महौल है.