अवैध शराब ले जाते तीन गिरफ्तार

टेंपो जब्त, 200 लीटर अवैध देशी बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करनडीह जयपाल स्टेडियम के पास टेंपो से अवैध शराब ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बागबेड़ा निवासी टेंपो चालक चरणजीत सिंह, धतकीडीह का मो नौशाद तथा आकाश मुखी शामिल है. पुलिस ने टेंपो (जेएच 05 एवाई-7465) जब्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

टेंपो जब्त, 200 लीटर अवैध देशी बरामदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करनडीह जयपाल स्टेडियम के पास टेंपो से अवैध शराब ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बागबेड़ा निवासी टेंपो चालक चरणजीत सिंह, धतकीडीह का मो नौशाद तथा आकाश मुखी शामिल है. पुलिस ने टेंपो (जेएच 05 एवाई-7465) जब्त कर 200 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद की है. यह जानकारी थाना प्रभारी बिपीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि तीनों नरवा से धतकीडीह शराब लेकर जा रहे थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा. ———बर्मामाइंस से टेंपो लेकर फरारजमशेदपुर. बर्मामाइंस ट्यूब डिवीजन गेट के पास खड़े टेंपो को तीन लोग लेकर फरार हो गये. इस संबंध में हरिजन बस्ती निवासी संतोष मुखी ने रोशन झा, राजू झा और कृष्णा झा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. संतोष के मुताबिक 16 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे वह गेट के पास टेंपो खड़ा कर खाना खाने गया. लौटने पर टेंपो गायब मिला. सूचना मिली कि तीन लोग टेंपो लेकर गये हैं. उसने उन तीनों से टेंपो वापस मांगा. थाने में टेंपो लौटाने का समझौता भी हुआ. लेकिन आरोपियों ने टेंपो वापस नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version