भाजपा महिला मोरचा की संगोष्ठी कल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत होगी संगोष्ठीफोटो है जमशेदपुर. भाजपा महिला मोरचा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 26 अप्रैल को संगोष्ठी आयोजित करेगा. यह जानकारी मोरचा की जिलाध्यक्ष राजपति देवी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. प्रेस वार्ता में महामंत्री नीरू सिंह, रीता लाल, मीडिया प्रभारी ममता सिंह, सीमा दास समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत होगी संगोष्ठीफोटो है जमशेदपुर. भाजपा महिला मोरचा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 26 अप्रैल को संगोष्ठी आयोजित करेगा. यह जानकारी मोरचा की जिलाध्यक्ष राजपति देवी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. प्रेस वार्ता में महामंत्री नीरू सिंह, रीता लाल, मीडिया प्रभारी ममता सिंह, सीमा दास समेत अन्य लोग शामिल थे. राजपति देवी ने बताया कि संगोष्ठी सुबह 11 बजे से होगी. संगोष्ठी के माध्यम से भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. वहीं, मोरचा ने राज्य सरकार द्वारा विद्यालय चलें, चलायें अभियान में अपनी ओर से सहयोगी अभियान चलाने का फैसला लिया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय, सम्मानित अतिथि मंत्री डॉ लुइस मरांडी, रांची नगर निगम के महापौर आशा लकड़ा, मीरा मुंडा, महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय, जिला प्रभारी संध्या विश्वास समेत कई अन्य लोग हिस्सा लेंगे. इस दौरान बताया गया कि 20 साल से ज्यादा दिनों तक पार्टी के लिए काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. इसमें शकुंतला देवी, कल्याणी शरण, रंगो देवी, लक्ष्मी यादव, बच्ची देरी, विमला देसाई, जी तुलसी, विमला गोप, प्रमिला तांडी, मनीषा बंसल, रजनी मिश्रा, पार्वती रानी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version