अल हेरा लाइब्रेरी का जलसा 26 को (24 हैरी 1)

जमशेदपुर. अल हेरा लाइब्रेरी का 10वां सालाना जलसा 26 अप्रैल को मानगो चेपा पुल स्थित होटल महल इन में होगा. इस अवसर पर इस्लामिक क्विज, स्पेलिंग और निबंध-लेख प्रतियोगिताएं होंगी. शुक्रवार को निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद शहनवाज कमर ने दी. उन्होंने कहा कि जलसा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. अल हेरा लाइब्रेरी का 10वां सालाना जलसा 26 अप्रैल को मानगो चेपा पुल स्थित होटल महल इन में होगा. इस अवसर पर इस्लामिक क्विज, स्पेलिंग और निबंध-लेख प्रतियोगिताएं होंगी. शुक्रवार को निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी लाइब्रेरी के संस्थापक मोहम्मद शहनवाज कमर ने दी. उन्होंने कहा कि जलसा में मुख्य अतिथि पूर्व वाइस चांसलर एए खान और विशिष्ट अतिथि आसिफ महमूद विजेताओं को सम्मानित करेंगे. होटल महल में दो बजे से फाइनल राउंड की प्रतियोगिता शुरू होगी. प्रतियोगिता में 22 संस्थाओं से 162 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में क्विज मास्टर असलम बद्र और मोख्तार आलम खान भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version