जमशेदपुर क्रिकेट क्लब की हिना पर रोमांचक जीत

जमशेदपुर. जमशेदपुर क्रिकेट क्लब (जेसीसी) ने जेएससीए बी डिवीजन टी -20 नॉक आउट मुकाबले में हिना एलॉयड पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.जमशेदपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में छह विकेट पर 117 रन बनाये. सतीश ने नाबाद 51 रन (सात चौका, दो छक्का) बनाये. हिना की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. जमशेदपुर क्रिकेट क्लब (जेसीसी) ने जेएससीए बी डिवीजन टी -20 नॉक आउट मुकाबले में हिना एलॉयड पर 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.जमशेदपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में छह विकेट पर 117 रन बनाये. सतीश ने नाबाद 51 रन (सात चौका, दो छक्का) बनाये. हिना की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन प्रकाश ने तीन ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिया. जवाब में हिना की टीम छह विकेट पर 106 रन ही बना सकी. संदीप ने 30 रन बनाये.एमसीसी ने जुगसलाई को हरायाजमशेदपुर. बी डिवीजन टी-20 नॉक आउट के एक अन्य मैच में एमसीसी ने जुगसलाई क्रिकेट क्लब (जेसीसी) को पांच विकेट से हराया.आर्मरी ग्राउंड में खेले गये मैच में जेसीसी ने 18 ओवरमें सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये. विकास सिंह ने 61 रन (आठ चौका) बनाये. मो आरिफ खान ने 40 रन (पांच चौका, एक छक्का) बनाये. एमसीसी की ओर से देवाशीष पॉल ने 38/3 विकेट लिया. जवाबी पारी में एमसीसी ने 17.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. सौरभ घोष ने 40 (सात चौका), मनोज कुमार ने 37 (दो चौका, तीन छक्का) रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version