चुनाव में देर रात तक काम करने वालों की नये सिरे से सूची मांगी

जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी कोषांग के प्रभारियों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देर रात तक काम करनेवाले पदाधिकारी और कर्मचारियों की औचित्य के साथ नयी सूची भेजने का निर्देश दिया है. कार्मिक, इवीएम, वाहन, मीडिया, सामग्री, समेत गठित अन्य सभी कोषांगों में दोनों चुनाव के दौरान देर रात तक काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी कोषांग के प्रभारियों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में देर रात तक काम करनेवाले पदाधिकारी और कर्मचारियों की औचित्य के साथ नयी सूची भेजने का निर्देश दिया है. कार्मिक, इवीएम, वाहन, मीडिया, सामग्री, समेत गठित अन्य सभी कोषांगों में दोनों चुनाव के दौरान देर रात तक काम करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मानदेय भुगतान के लिए सूची की पूर्व में मांग की गयी थी. अधिकांश कोषांग द्वारा सूची भेजी गयी थी तथा साथ में भोजन व अल्पाहार किये जाने का ब्योरा देते हुए भुगतान के लिए आवेदन दिया गया था. भेजी गयी सूची में कई ऐसे कोषांग थे, जहां चुनाव के दौरान देर रात तक काम होने की संभावना नहीं थी, जिसके कारण उपायुक्त को उस पर संदेह हुआ. साथ ही देर रात तक काम करने के मानदेय के साथ भोजन-अल्पाहार का प्रावधान नहीं था. इसे देखते हुए उपायुक्त ने सभी कोषांग प्रभारी से मंतव्य और देर रात तक काम करने के औचित्य के साथ सूची भेजने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version