हिल टॉप, चिन्मया, डीएवी एनआइटी क्वार्टर फाइनल में
फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल बास्केटबॉलजमशेदपुर. केएसएमएस, कारमेल, हिल टॉप, डीएवी एनआइटी, केपीएस मानगो, लोयोला इंग्लिश, लोयाला हिंदी और चिन्मया विद्यालय की टीमों ने सेंट मेरीज स्कूल की मेजबानी में चल रहे फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.क्वार्टर फाइनल में शनिवार को केएसएमएस का मुकाबला कारमेल […]
फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल बास्केटबॉलजमशेदपुर. केएसएमएस, कारमेल, हिल टॉप, डीएवी एनआइटी, केपीएस मानगो, लोयोला इंग्लिश, लोयाला हिंदी और चिन्मया विद्यालय की टीमों ने सेंट मेरीज स्कूल की मेजबानी में चल रहे फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.क्वार्टर फाइनल में शनिवार को केएसएमएस का मुकाबला कारमेल से, हिल टॉप का डीएवी एनआइटी से, केपीएस मानगो का लोयोला इंग्लिश स्कूल से और लोयोला हिंदी का चिन्मया विद्यालय से होगा. शुक्रवार को खेले गये मैचों में केएसएमएस ने सेंट मेरीजको 27-13 से हराया. केपीएस मानगो ने गोविंद विद्यालय को 22-13 से हराया. अन्य मैचों में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल को 37-25 से हराया. राहुल ने 24 अंक जोड़े. लोयोला इंग्लिश ने एलएफएस को 36-17 से हराया. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने डीबीएमएस कदमा को 34-30 से हराया. डीएवी एनआइटी ने डीपीएस साकची को, कारमेल जूनियर कॉलेज ने सेंट मेरीज हिंदी को 30-6 से हराया.