स्पेशल बच्चों ने लिया फुटबॉल का मजा
जमशेदपुर. शहर के विभिन्न स्कूलों के स्पेशल बच्चों ने फुटबॉल का आनंद लिया. जेएच तारापोर धातकीडीह में आयोजित फुटबॉल मुकाबले में स्कूल ऑफ होप, आशा किरण स्कूल, स्टार्ट, जीविका, चेशायर होम, स्पेशल स्कूल ऑफ जॉय, डे केयर सेंटर के बच्चों ने भाग लिया. एसओबी झारखंड की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए इस टूर्नामेंट का […]
जमशेदपुर. शहर के विभिन्न स्कूलों के स्पेशल बच्चों ने फुटबॉल का आनंद लिया. जेएच तारापोर धातकीडीह में आयोजित फुटबॉल मुकाबले में स्कूल ऑफ होप, आशा किरण स्कूल, स्टार्ट, जीविका, चेशायर होम, स्पेशल स्कूल ऑफ जॉय, डे केयर सेंटर के बच्चों ने भाग लिया. एसओबी झारखंड की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडी बोधनवाला (एरिया डायरेक्टर, स्पेशल ओलिंपिक, भारत, झारखंड) , जेएच तारापोर स्कूल की निदेशक श्रीमती नरगिस, प्राचार्या श्रीमती शरद भी उपस्थित थे.