आंधी-पानी से कई इलाकों में बिजली ठप

गैर टिस्को क्षेत्र समेत पूर्वी सिंहभूम जिला में भारी नुकसान जमशेदपुर : आंधी पानी के कारण पूर्वी सिंहभूम में गुरुवार रात और शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे सवा लाख उपभोक्ता अंधेरे में रहे. इतना ही नहीं, कई जगहों पर तार पर पेड़ गिर गये. जिससे तार व पोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:27 AM

गैर टिस्को क्षेत्र समेत पूर्वी सिंहभूम जिला में भारी नुकसान

जमशेदपुर : आंधी पानी के कारण पूर्वी सिंहभूम में गुरुवार रात और शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे सवा लाख उपभोक्ता अंधेरे में रहे. इतना ही नहीं, कई जगहों पर तार पर पेड़ गिर गये. जिससे तार व पोल टूट गये. उसे बदलने का काम जारी है

हाता, मुसाबनी, घाटशिला, जादूगोड़ा, बहरागोड़ा, चाकुलिया, गुड़ाबांधा, धालभूमगढ़ के अलावा मानगो आरइ फीडर में बिजली की नियमित आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. इससे जलापूर्ति प्रभावित हुई है. घरों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

हालांकि शहरी इलाके के फीडरों से अनियमित बिजली की आपूर्ति जारी है. बारीडीह में बड़े पेड़ की टहनी 11 हजार हाइटेंशन तार पर गिरने से समूचे क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही.

Next Article

Exit mobile version