तीन दिन सावधान! : आंधी, तेज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका

शहर समेत राज्य भर में अगले तीन दिनों तक (27 अप्रैल तक) आंधी-तूफान, गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग ने शहर समेत राज्य भर में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:28 AM
शहर समेत राज्य भर में अगले तीन दिनों तक (27 अप्रैल तक) आंधी-तूफान, गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग ने शहर समेत राज्य भर में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बना हुआ है. इससे चक्रवात की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, जो अगले तीन दिन तक रहेगी. तीन दिनों तक आंधी, गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.
50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, संभल कर रहने की जरूरत
पांच दिनों तक छाये रहेंगे बादल, होगी बारिश
दूसरी ओर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, दारिसाई के सह निदेशक ङिाबरा टोप्पो व तकनीकी पदाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार तीन दिन बाद भी आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इस दौरान छिटपुट बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों तक बादल व बारिश की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान के अनुसार कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वाधिक बारिश हो सकती है.
दिन व रात के तापमान में 4.0 से 5.0 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर फल, वृक्ष व सब्जियों में कीट या बीमारी की आशंका है. अत: खेतों में सूझ-बूझ से कीटनाशक व फफूंदीनाशक दवा का छिड़काव जरूरी है. जरूरत के हिसाब से सिंचाई करें. खाली पड़े खेत व फसल कटाई के बाद हल्की बारिश का लाभ उठाते हुए पाटा चलाये बगैर खेत की जुताई की जानी चाहिए.
कमजोर पेड़ हटायें, झूलते बिजली तार दुरुस्त करें
जमशेदपुर : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव रतन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा. मुख्य सचिव ने एहतियात के तौर पर आपात कालीन परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) जल्द शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की सूचना प्रभावित क्षेत्र से तत्काल दी जा सके.
साथ ही बिजली के झूलते व कमजोर तार को जल्द बदलने का निर्देश दिया है. जान-माल की क्षति न हो इसके लिए कमजोर पेड़ों को हटाने का निर्देश दिया है. नुकसान होने की स्थिति में तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट भेजने और राशि मिलने पर तत्काल बांटने का निर्देश दिया. वीसी में प्रभारी डीसी (डीडीसी) लाल मोहन महतो एवं एडीसी सह आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर सुनील कुमार मौजूद थे.
घाटशिला में 15, पोटका में 71 घर क्षतिग्रस्त : गुरुवार को आये तूफान में घाटशिला में 15 व पोटका में 71 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. प्रभावितों की सूची जिला मुख्यालय भेज दी गयी है. जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन विभाग को सूची भेज कर मुआवजे की राशि की मांग की जायेगी. आयुक्त को सौंपी ओलावृष्टि प्रभावितों की सूची : एडीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को कोल्हान आयुक्त अरुण को पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के प्रभावितों और मुआवजा राशि की मांग की सूची सौंपी.

Next Article

Exit mobile version