सोनुवा में बंदी का रहा मिला-जुला असर
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में नक्सली बंदी का मिला-जुला असर देखा गया़ सुबह से ही दुकानें बंद थी, सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद था़ दोपहर को सोनुवा में बाजार खुल गई़ लेकिन शाम तक वाहनों का परिचालन बंद होने के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस पर ताला लटके हुए थे़ वाहनों का परिचालन बंद रहने के […]
प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में नक्सली बंदी का मिला-जुला असर देखा गया़ सुबह से ही दुकानें बंद थी, सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद था़ दोपहर को सोनुवा में बाजार खुल गई़ लेकिन शाम तक वाहनों का परिचालन बंद होने के साथ बैंक व पोस्ट ऑफिस पर ताला लटके हुए थे़ वाहनों का परिचालन बंद रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ सोनुवा मंे महसुस हुई भूकंप के झटके फाईल संख्या 25सोनुवा1 में भूकंप के झकटे के कारण दुकानों से बाहर आये दुकानदारप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. यहां लोगोंं ने शनिवार को दो बार भूकंप झटका महसूस किया.भूकंप के कारण घरों में रखे सामान गिर गये़ लोग डर से घरों से बाहर आ गये़ सोनुवा में लोगों ने सुबह 11़ 40 से 11़ 41 तक करीब एक मिनट व दोपहर 12़.20 बजे करीब आधा मिनट तक भूंकप का झटका लगा.