बुद्धा एकेडमी में एक्टेवेटी कक्षा का आयोजन

चांडिल. चांडिल के बच्चों के लिये शनिवार को बुद्धा एकेडमी द्वारा एक्टेवेटी कक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियों को रंग-रुप दिया. इस प्रकार का कार्यक्रम प्रथम बार बच्चों के लिये चांडिल ब्रांच में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका भारती ने बताया कि इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:05 PM

चांडिल. चांडिल के बच्चों के लिये शनिवार को बुद्धा एकेडमी द्वारा एक्टेवेटी कक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियों को रंग-रुप दिया. इस प्रकार का कार्यक्रम प्रथम बार बच्चों के लिये चांडिल ब्रांच में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका भारती ने बताया कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगली टुडू, बबलू प्रामाणिक, भारती, राधा सेन ने योगदान दिया.