विशु शिकार पर्व : 10 दंडाधिकारी की तैनाती

संवाददाता, जमशेदपुर दलमा आश्रयणी में रविवार को जन जातीय समुदाय द्वारा परंपरागत हथियारों से लैस होकर विशु शिकार किया जायेगा. अवैध शिकार की रोकथाम के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी के आदेश से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व 10 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर दलमा आश्रयणी में रविवार को जन जातीय समुदाय द्वारा परंपरागत हथियारों से लैस होकर विशु शिकार किया जायेगा. अवैध शिकार की रोकथाम के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी के आदेश से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व 10 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने का आदेश दिया गया है. सभी दंडाधिकारियों की तैनाती 26 अप्रैल की सुबह सात बजे से 27 अप्रैल तक के लिए की गयी है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को वरीय दंडाधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है. इन थाना क्षेत्रों में की गयी दंडाधिकारी की तैनाती पटमदा थाना, कमलपुर थाना, बोड़ाम थाना, एमजीएम थाना, गोविंदपुर थाना, हाता चौक स्टेटिक, पिपला देवघर स्टेटिक, मानगो स्थित वन विश्रामगार शिकार रोकने के लिए जनसंपर्क विभाग ने किया प्रचार-प्रसार अपर जिला दंडाधिकारी के आदेश से शिकार रोकने के लिए जिला जन संपर्क कार्यालय की ओर से शनिवार को प्रचार-प्रसार किया गया. जिला जन संपर्क कार्यालय के कर्मचारी भवेश, गौरव ने भिलाइ पहाड़ी, एमजीएम थाना क्षेत्र, काली मंदिर, डिमना लेक, बोड़ाम थाना क्षेत्र, वन विभाग के चेक पोस्ट सहित अन्य इलाकों में प्रचार किया. इसके तहत लोगों को बताया गया कि जंगली जानवरों का शिकार करना दंडनीय अपराध है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत यह गैर कानूनी है. इसलिए शिकार न करें तथा वन प्राणियों की रक्षा कर विशु पर्व मनायें.

Next Article

Exit mobile version