सरकार अच्छा काम कर रही है, और बेहतर की जरूरत : मुंडा (तसवीर अभी दिख नहीं रही है)

सरकार अच्छा काम कर रही है, और बेहतर की जरूरत : मुंडास्थानीयता पर सबकी राय लेना जरूरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. आगे और बेहतर करने की जरूरत है. वे शनिवार को सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. स्थानीयता नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:05 PM

सरकार अच्छा काम कर रही है, और बेहतर की जरूरत : मुंडास्थानीयता पर सबकी राय लेना जरूरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड सरकार बेहतर काम कर रही है. आगे और बेहतर करने की जरूरत है. वे शनिवार को सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. स्थानीयता नीति पर कहा कि स्थानीयता तय करने से पहले सभी समूहों के साथ बातचीत की जानी चाहिए. उम्मीद है सरकार बेहतर फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार के कामकाज पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं. सरकार को काम करने का मौका मिलना चाहिए. आगे भी सरकार राज्यहित में बेहतर फैसला लेगी. संथाली फिल्म के लिए सरकार पहल कर सकती हैराज्य में संथाली व स्थानीय फिल्मों के लिए एक स्टूडियो का निर्माण करने या शूटिंग स्थल के रूप में विकसित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पहले पतरातू के पास जमीन चिह्नित की गयी थी. इसको पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाना चाहिए. संथाली के साथ-साथ स्थानीय भाषाओं के फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version