सेंटअप बगैर नहीं भर सकेंगे परीक्षा फार्म
वर्कर्स कॉलेज में एमकॉम का सेंटअप टेस्ट शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सेंटअप टेस्ट में शामिल होना भी अनिवार्य किया गया है. सेंटअप टेस्ट में शामिल नहीं होनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. इन दिनों कॉलेज में एमकॉम […]
वर्कर्स कॉलेज में एमकॉम का सेंटअप टेस्ट शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सेंटअप टेस्ट में शामिल होना भी अनिवार्य किया गया है. सेंटअप टेस्ट में शामिल नहीं होनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. इन दिनों कॉलेज में एमकॉम का सेंटअप टेस्ट चल रहा है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि टेस्ट अगले 10 दिनों तक चलेगा. टेस्ट शुक्रवार से आरंभ हुआ है. जो छात्र-छात्राएं सेंटअप टेस्ट में शामिल नहीं हो सके हैं, वे आगामी दिनों में होनेवाले टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. टेस्ट में शामिल नहीं होनेवाले छात्र या छात्रा को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी.————————–करीम सिटी में क्लास टेस्ट अनिवार्यजमशेदपुर : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं के लिए आगामी दिनों में क्लास टेस्ट का आयोजन किया गया है. कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ मोहम्मद रेयाज ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को संबंधित सूचना दे दी गयी है. उन्हें 5 मई से पूर्व क्लास टेस्ट का आयोजन करना है. वहीं छात्र-छात्राओं के लिए टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य है. वार्षिक परीक्षा में कॉलेज का रिजल्ट बेहतर हो, इसी उद्देश्य से कॉलेज में क्लास टेस्ट का आयोजन किया जाता है.——————————-खबर दो बार पढ़ी है.