फोटो गोविंद विद्यालय नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच किड्स डे का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के जूनियर के साथ ही सीनियर सेक्शन के बच्चों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर डॉ बीडी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद स्कूल के बच्चों ने डांस व कोरल रेसिटेशन के जरिये अपनी कलात्मक प्रतिभा का जहां नमूना पेश किया. वहीं स्कूल के छठी क्लास से आठवीं तक के छात्रों के लिए कैलीग्राफी (लिखने की कला) कंपीटीशन हुआ. इसमें इंगलिश डिपार्टमेंट की तिलोत्तमा और नेहा ने मुख्य रूप से भूमिका निभायी. नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के बीच स्लोगन राइटिंग कंपीटीशन हुई. इसमें बच्चों ने ब्लड डोनेशन के साथ ही स्कूल सेफ्टी थीम पर स्लोगन लिखा. जूनियर सेक्शन की को-ऑर्डिनेटर स्वप्ना सोम के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन संचालन पूजा सिन्हा और आर कलावती ने किया. —इन्हें मिला पुरस्कार कोरल रेसिटेशन ( ग्रुप ए- 1 और 2 क्लास ) 1- फातमा बानो 2- उमैमा जैनाब 3- फैजान र्दुरानी —–कोरल रेसिटेश्न ( ग्रुप बी – क्लास 3 से 5 तक ) 1- तसकीन और कहकशा 2- स्नेहा कुमारी, जन्नत अरा, सनोबर फिरदौस, शबनम शाजिद और सना कमर 3- सानिया परवीन ——कैलिग्राफी ( 6 क्लास से 8 तक ) 1- सैस्ता सुल्तान 2- ओंकार सिमरन और अचिंत सिमरन 3- अलका कुमारी और अनिश शेखर ——स्लोगन ( 9 से 12 वीं तक ) 1- तसनीम कौसर 2- सादिया अफरीन 3- निधि शर्मा और अनुपमा
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंद विद्यालय : बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
फोटो गोविंद विद्यालय नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच किड्स डे का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के जूनियर के साथ ही सीनियर सेक्शन के बच्चों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर डॉ बीडी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement