वीमेंस कॉलेज : दो दिवसीय शेक्सपीयर डे कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताएं

हेडिंग : विजेता छात्राएं पुरस्कृत (फोटो : 25 वीमेंस कॉले-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय शेक्सपीयर डे कार्यक्रम शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. कॉलेज के शिक्षा संकाय स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:05 PM

हेडिंग : विजेता छात्राएं पुरस्कृत (फोटो : 25 वीमेंस कॉले-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में दो दिवसीय शेक्सपीयर डे कार्यक्रम शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. कॉलेज के शिक्षा संकाय स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुजाता सिन्हा उपस्थित थीं. इस दौरान क्विज प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रतिभागियों के अलावा दर्शक दीर्घा में बैठी छात्राएं व शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगियाओं के लिए निर्णायक मंडली में पुष्पा, डॉ काकुली बोसाक, डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी, अनिता चौधरी, डॉ चंद्रा पाठक व डॉ सुतापा विश्वास शामिल थीं. विजेता प्रतिभागी- पोस्टर मेकिंग : प्रथम-लतामुनी, स्नेहा, काकुली / द्वितीय-चंदना,श्वेता, संगीता भट्टाचार्जी, सानिया नानरा / तृतीय-लता कुमारी- पेपर प्रजेंटेशन : प्रथम-सौम्या गोप / द्वितीय-श्रेयसी भट्टाचार्जी / तृतीय-अलीश एंथनी, जस्मीन मैकहार्डी- स्पीच : प्रथम-सृष्टि चौहान / द्वितीय-शल्पी तिवारी, अनुभूति चक्रवर्ती / तृतीय-नेहा तिवारी- स्लोगन : प्रथम-श्वेता / द्वितीय-चंदना, श्वेता / तृतीय-वीणा कुमारी- स्किट : प्रथम-दिव्या एंड ग्रुप / द्वितीय-अनुभूति एंड ग्रुप / तृतीय-निकिता एंड ग्रुप- मास्क्यूरेड : प्रथम-अपूर्वा / द्वितीय-अलीशा / तृतीय-अनुभूति

Next Article

Exit mobile version