उद्यमिता विकास संबंधी कार्यशाला 30 से
संवाददाता, जमशेदपुर एनआरएलएम अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिकेंज एवं उद्यमिता विकास संबंधी कार्यशाला के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. डीडीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर जिले के सभी बीडीओ को दिशा- निदेश जारी किये हैं.30 अप्रैल : समय : 11:30 बजे : स्थान: अग्रसेन भवन, नरसिंहगढ़ बहरागोड़ा, […]
संवाददाता, जमशेदपुर एनआरएलएम अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिकेंज एवं उद्यमिता विकास संबंधी कार्यशाला के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. डीडीसी ने इस संबंध में आदेश जारी कर जिले के सभी बीडीओ को दिशा- निदेश जारी किये हैं.30 अप्रैल : समय : 11:30 बजे : स्थान: अग्रसेन भवन, नरसिंहगढ़ बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा 2 मई : समय : 11:30 बजे स्थान: लोहिया भवन, घाटशिला घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया 6 मई: समय : 11:30 बजे, स्थान जिला परिषद कार्यालय, जमशेदपुर जमशेपुर प्रखंड, पोटका, पटमदा, बोड़ाम