उलीडीह के 200 आदिवासी योजनाओं से वंचित
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पुराना उलीडीह के 200 से ज्यादा आदिवासियों का नाम बीपीएल सूची में नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों ने शनिवार को मंत्री सरयू राय को आवेदन देकर फूड सिक्यूरिटी एक्ट के लिए हो रहे सर्वे में नाम दर्ज […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले पुराना उलीडीह के 200 से ज्यादा आदिवासियों का नाम बीपीएल सूची में नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. लोगों ने शनिवार को मंत्री सरयू राय को आवेदन देकर फूड सिक्यूरिटी एक्ट के लिए हो रहे सर्वे में नाम दर्ज कराने की मांग की. गणेश बांडरा, शुरू सामद, पेंडरी मिंज, साधु मिंज, अमर मिंज के नेतृत्व में 203 लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि वे ठेका मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. हर दिन हमें काम भी नहीं मिलता है. सरकारी योजना का लाभ बस्तीवासियों को नहीं मिलता है. गरीबों की पहचान कर योजना का लाभ देने की जिम्मेवारी मानगो अक्षेस की है, लेकिन आजतक हमारा लाल कार्ड नहीं बना. फूड सिक्यूरिटी एक्ट के लिए गरीबों का सर्वे कर सूची बनाने का काम बीएलओ को दिया गया है, लेकिन बस्ती में एक दिन भी बीएलओ नहीं आये. सर्वे सूची में नाम नहीं आने से वे लोग योजना के लाभ से वंचित रह जायेंगे. बस्तीवासियों ने मंत्री से अपने स्तर से सर्वे करा कर बस्तीवासियों का नाम बीपीएल सूची में शामिल कराने तथा लाल कार्ड बनाने का आग्रह किया.