छेड़खानी से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की
– घटना के पूर्व दो पेज का बांग्ला में सुसाइड नोट लिखा – नोट में छर्रा निवासी सौरभ मंडल को बताया दोषी – लिखा पुलिस मेरे माता-पिता को परेशान न करे- शनिवार को टीएमएच मे छात्रा ने दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर युवक की छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग के हवाले करने वाली पुरुलिया […]
– घटना के पूर्व दो पेज का बांग्ला में सुसाइड नोट लिखा – नोट में छर्रा निवासी सौरभ मंडल को बताया दोषी – लिखा पुलिस मेरे माता-पिता को परेशान न करे- शनिवार को टीएमएच मे छात्रा ने दम तोड़ा संवाददाता, जमशेदपुर युवक की छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग के हवाले करने वाली पुरुलिया के बाइकाटा निवासी सांतना सूपकार की शनिवार को टीएमएच में मौत हो गयी. पुरुलिया के छर्रा हाइस्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा सांतना ने बांग्ला भाषा में दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है. उसने लिखा है कि पुलिस उसके माता-पिता को परेशानी न करे. वह अपने स्कूल के 12वीं का छात्र सौरभ मंडल की छेड़खानी से तंग आकर यह कदम उठाया है. इसके लिए सौरभ को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बताया जाता है कि घटना 14 अप्रैल 2015 की सुबह 8 बजे की है. सांतना की बहन अंजना ने बताया कि सौरभ मंडल उसे लगातार परेशान करता था. सौरभ छर्रा का रहने वाला है. उसने (सांतना) कई बार घर के लोगों को बताने की कोशिश की, लेकिन डर से नहीं बोल पा रही थी. इसी दौरान 13 अप्रैल को सांतना ने पुलिस थाने में फोन कर सौरभ की शिकायत की. अगले दिन सांतना ने अपने कमरे में खुद पर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली. परिजनों ने उसे टीएमएच में भरती कराया. शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.