सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्णय

-संस्था बंधन की वार्षिक आमसभा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सामाजिक संस्था बंधन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए असहायों की मदद, रक्तदान संबंधी जागरुकता, बांग्ला भाषा का प्रचार-प्रसार आदि कार्यों को आगे बढ़ायेगी. उक्त बातें बंधन के अध्यक्ष केपीएल मजुमदार ने कही. वे शनिवार को भालूबासा टीचर्स कॉलोनी में आयोजित बंधन की पहली वार्षिक आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

-संस्था बंधन की वार्षिक आमसभा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सामाजिक संस्था बंधन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए असहायों की मदद, रक्तदान संबंधी जागरुकता, बांग्ला भाषा का प्रचार-प्रसार आदि कार्यों को आगे बढ़ायेगी. उक्त बातें बंधन के अध्यक्ष केपीएल मजुमदार ने कही. वे शनिवार को भालूबासा टीचर्स कॉलोनी में आयोजित बंधन की पहली वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व महासचिव अंजन मित्रा ने विगत एक वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की. कोषाध्यक्ष प्रेमाशीष बोस ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया जिसे सभा ने पारित कर दिया. आमसभा में एसएन दास,जयदीप चटर्जी, विश्वजय सेनगुप्ता, प्रदीप गोस्वामी, सुव्रत चटर्जी, दिनेश महतो, विद्युत मित्रा, शुभाशीष विश्वास, अमिताभ मुखर्जी, सत्यजीत बरुआ, संदीप चटर्जी, देवजीत गांगुली, चंदन कुमार, तापस बसाक, सुभाष बोस आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version