मानगो जलापूर्ति : नये सिरे से होगा टेंडर, बचे क्षेत्र का टेंडर रद्द

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो जलापूर्ति योजना का लाभ हर घर में पहुंचाने के लिए नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. इसे लेकर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी और अभियंताओं के साथ मीटिंग की. इसमें तय किया गया कि नये सिरे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो जलापूर्ति योजना का लाभ हर घर में पहुंचाने के लिए नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. इसे लेकर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक सरयू राय ने पेयजल स्वच्छता विभाग, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी और अभियंताओं के साथ मीटिंग की. इसमें तय किया गया कि नये सिरे से जलापूर्ति का टेंडर निकाला जायेगा. जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है. दूसरी ओर डिमना नाला के आसपास के इलाके में जलापूर्ति के लिए निकला टेंडर रद्द कर दिया गया है. सरयू राय की पहल पर दो भागों में नये सिरे से टेंडर निकाला जा रहा है. पहला पाइपलाइन बिछाने के लिए तत्काल टेंडर निकाला जायेगा, जो डिमना नाला के पश्चिम छोर की ओर है. वहां घरों से लेकर मेन पाइपलाइन बिछाने की योजना है. दूसरा टेंडर बालीगुमा में पाइप लाइन बिछाने के लिए होगा. बालीगुमा क्षेत्र में पाइप नाले से पार कराना होगा. एनएच को लेकर क्लियरेंस की जरूरत होगी, इस कारण उसे अलग कर दिया गया है. स्थानीय विधायक सरयू राय ने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया है. अगर जरूरत पड़े तो एक अलग से पानी टंकी भी बनाया जाये, ताकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. सरयू ने दो पानी का टैंकर उपलब्ध करायाअपने विधायक फंड से सरयू राय ने पानी का दो टैंकर खरीदने की मंजूरी दी है. इन टैंकरों का इस्तेमाल मानगो और जमशेदपुर अक्षेस के इलाके में होगी. शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम और जल संकट होने पर टैंकर से जलापूर्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version