भूकंप के कारण टाटा स्टील में भी हड़कंप:::::पढ़ी
जमशेदपुर. भूकंप आने से टाटा स्टील में भी हड़कंप मच गया. कंपनी के भीतर जनरल ऑफिस की बिल्डिंग में हलचल महसूस होते ही वहां से सारे लोग बाहर निकल गये. इसके अलावा सारे लोग वर्क्स जनरल ऑफिस पार्क के पास भी जुट गये, जबकि जीएम लॉन के सामने भी लोगों की भीड़ लग गयी. सारे […]
जमशेदपुर. भूकंप आने से टाटा स्टील में भी हड़कंप मच गया. कंपनी के भीतर जनरल ऑफिस की बिल्डिंग में हलचल महसूस होते ही वहां से सारे लोग बाहर निकल गये. इसके अलावा सारे लोग वर्क्स जनरल ऑफिस पार्क के पास भी जुट गये, जबकि जीएम लॉन के सामने भी लोगों की भीड़ लग गयी. सारे लोग भवनों से बाहर निकल गये. इस दौरान वहां भी हड़कंप मच गया. इसी तरह कई मीटिंग के दौरान लोगों ने जब हिलना महसूस किया तो सारे लोग बाहर निकल आये और करीब आधे घंटे तक सारी प्रक्रिया रुक गयी. इसके रुकने के बाद हालात के सामान्य होने का इंतजार किया गया, जिसके बाद सारे लोग वापस कंपनी परिसर के भवनों में पहुंचे.