टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा मई में संभव
संविधान संशोधन पर सभी पक्ष एकजुट, कोई विरोध नहीं (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) मई माह में संभव है. यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर यह आमसभा बुलायी जायेगी. हालांकि, इसके पहले कमेटी मीटिंग आहूत की जायेगी, जिसमें शुक्रवार की मीटिंग में किये गये संशोधनों को पढ़कर सुनाया जायेगा और फिर […]
संविधान संशोधन पर सभी पक्ष एकजुट, कोई विरोध नहीं (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा (एजीएम) मई माह में संभव है. यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर यह आमसभा बुलायी जायेगी. हालांकि, इसके पहले कमेटी मीटिंग आहूत की जायेगी, जिसमें शुक्रवार की मीटिंग में किये गये संशोधनों को पढ़कर सुनाया जायेगा और फिर से उसको कंफर्म कराया जायेगा. उसके बाद ही एजीएम की तिथि घोषित की जायेगी. इस मामले में सभी पक्ष एकजुट हैं. सूत्रों के मुताबिक, एजीएम को रोकने के लिए श्रमायुक्त के पास अब तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं है. कंपनी परिसर में ही होगा एजीएमकंपनी परिसर में ही आमसभा को आयोजित किये जाने की संभावना है. इसे लेकर सोमवार से प्रक्रिया तय की जायेगी. सोमवार को कमेटी मीटिंग का तिथि तय होगीसोमवार को कमेटी मीटिंग की तिथि को तय की जायेगी. इसके लिए सारे सुझावों को उसी दिन एक साथ जोड़ दिया जायेगा और फिर से फाइनल ड्राफ्ट कमेटी मेंबरों के पास ले जाया जायेगा और फिर सबसे मंजूरी लेकर प्रक्रिया को प्रारंभ किया जायेगा. मई में सारी प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश होगी : डिंडामहामंत्री बीके डिंडा ने बताया कि मई माह में ही सारी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. संविधान संशोधन को लेकर सारे लोग एकमत हैं किसी तरह का कोई विरोध नहीं है.