टेल्कॉन यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र नेपाल में, सुरक्षित
जमशेदपुर. टेल्कॉन यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र इन दिनों नेपाल में हैं. उनकी सास का निधन हो गया है, जिसमें शामिल होने के लिए वे नेपाल गये हैं. जब भूकंप आया तो वे नेपाल के अपने गांव पोखरा में थे. उनके गांव में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रामचंद्र ने नेपाल से फोन पर बातचीत […]
जमशेदपुर. टेल्कॉन यूनियन अध्यक्ष रामचंद्र इन दिनों नेपाल में हैं. उनकी सास का निधन हो गया है, जिसमें शामिल होने के लिए वे नेपाल गये हैं. जब भूकंप आया तो वे नेपाल के अपने गांव पोखरा में थे. उनके गांव में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रामचंद्र ने नेपाल से फोन पर बातचीत में बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. रामचंद्र ने कहा कि वे पूरे परिवार के साथ वहां है. पूरे नेपाल में भूकंप से तबाही मची है. लोग किसी तरह अपने आपको बचा पाये हैं. भगवान का शुक्र है कि वे जहां है, वहां इस तरह का भूकंप नहीं आया.