पटमदा में संथाली राइटर्स सेमिनार आज, तैयारी पूरी
फोटो है, दिलीप 1, सेमिनार की तैयारी में लगे युवक.प्रतिनिधि, पटमदासंथाली भाषा साहित्य का विकास व समाज के नव युवक-युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में संथाली राइटर्स सेमिनार का आयोजन किया गया है. ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन, शाखा झारखंड साहित्य एकाडमी न्यू दिल्ली एवं बाबा तिलका […]
फोटो है, दिलीप 1, सेमिनार की तैयारी में लगे युवक.प्रतिनिधि, पटमदासंथाली भाषा साहित्य का विकास व समाज के नव युवक-युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में संथाली राइटर्स सेमिनार का आयोजन किया गया है. ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन, शाखा झारखंड साहित्य एकाडमी न्यू दिल्ली एवं बाबा तिलका मुर्मू सोसाइटी वामनी पटमदा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार का उदघाटन स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस करेंगे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, परगना ललित मुर्मू, आसेका अध्यक्ष गणेश चंद्र मुर्मू, पार्षद प्रदीप बेसरा, प्रमुख जितेन मुर्मू व मेनका किस्कू, भुजंग टुडू, बलराम टुडू आदि उपस्थित रहेंगे. सेमिनार में ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जादूमनी बेसरा, भोगला सोरेन, सोभानाथ बेसरा, आदित्य कुमार मांडी, महादेव हांसदा, श्याम चरण टुडू, फूदन चंद्र सोरेन, भागीरथ हांसदा, सुधीर चंद्र मुर्मू, चंद्र शेखर टुडू, टुडू मादाडिया दिवाकर, सालखू मुर्मू, श्रीकांत हांसदा, द्विजोपद हांसदा, के हेम्ब्रम, मनसा राम हेम्ब्रम, सुधीर चंद्र टुडू, जलन मांडी आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाज के युवकों द्वारा तैयारी की गयी है.