गौरव पराग ठक्कर बने मिस्टर लोयोला

(फोटो हैरी -20,21)संवाददाता, जमशेदपुर लोयोला स्कूल में शनिवार को प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन उपस्थित थे. उन्होंने स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 12:05 AM

(फोटो हैरी -20,21)संवाददाता, जमशेदपुर लोयोला स्कूल में शनिवार को प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन उपस्थित थे. उन्होंने स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर फादर ने कहा कि आप ने मेहनत की है, आप इसके हकदार हैं, लेकिन पुरस्कार पाने के बाद चुनौतियां बढ़ी हैं. उन्होंने बच्चों को ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस किया और कहा कि कभी भी अपने संस्कार को न खोयें. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन के साथ ही वाइस प्रिंसिपल फादर जैसन जसुआ और रेक्टर सीएल जॉर्ज ने भी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. ——-इन्हें मिला पुरस्कार मिस्टर लोयोला- गौरव पराग ठक्कर ज्ञान प्रकाश ट्रॉफी- सृष्टि मिंज सोशल सर्विस- अमलता गुप्ता अचीवमेंट अवार्ड- प्रियंका झा चीयरफुल स्टूडेंट- मुस्कान मश्चरक बेस्ट स्टूडेंट- अनुभव सिंह एक्सीलेंस अवार्ड- पीयूष सचदेवा जेए गब्बा अवार्ड- निशांत काउंटिया प्लस टू ऑल राउंडर अवार्ड-सृष्टि मिंज एक्सीलेंस अवार्ड- अमन राज फन एबिलिटी अवार्ड- म्यूरियल गुडि़या

Next Article

Exit mobile version