बस में नशा खिलाकर युवक को लूटा
जमशेदपुर : हजारीबाग से बस से जमशेदपुर आ रहे प्रमोद राय को शनिवार को नशा खिलाकर उससे नकदी समेत हजारों का सामान लूट लिया गया. टाटा में प्रमोद को बेहोशी की हालत में बस से उतारा गया और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के मुताबिक प्रमोद जुगसलाई निवासी रिश्तेदार मनोज कुमार राय […]
जमशेदपुर : हजारीबाग से बस से जमशेदपुर आ रहे प्रमोद राय को शनिवार को नशा खिलाकर उससे नकदी समेत हजारों का सामान लूट लिया गया. टाटा में प्रमोद को बेहोशी की हालत में बस से उतारा गया और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के मुताबिक प्रमोद जुगसलाई निवासी रिश्तेदार मनोज कुमार राय के घर शादी में शामिल होने के लिए राजधानी बस से जमशेदपुर आ रहा था. रास्ते में नशाखुरानों ने उसको नशा खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके पास से एक बैग लूटकर फरार हो गये.
बैग में सोने के जेवर, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये की नकदी थी. बस के टाटा पहुंचने पर कंडक्टर ने प्रमोद को बेहोशी की हालत में सीट पर बैठा पाया. इसके बाद उसे एमजीएम ले जाया गया. प्रमोद की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की गयी. इसके बाद उसके घरवालों को सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई के रिश्तेदार भी एमजीएम पहुंचे.