भूकंप : खनन से प्रभावित हो रहा है जमशेदपुर
जमशेदपुर : नेपाल में आये भूकंप का हल्का असर जमशेदपुर शहर में भी देखा गया. छिटपुट मकानों में हल्की दरार को छोड़ शहर में आये भूकंप के झटके में जान-माल की क्षति नहीं हुई. करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली व डॉ मोहम्मद रेयाज के मुताबिक भूकंप के मामले में जमशेदपुर सुरक्षित […]
जमशेदपुर : नेपाल में आये भूकंप का हल्का असर जमशेदपुर शहर में भी देखा गया. छिटपुट मकानों में हल्की दरार को छोड़ शहर में आये भूकंप के झटके में जान-माल की क्षति नहीं हुई.
करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली व डॉ मोहम्मद रेयाज के मुताबिक भूकंप के मामले में जमशेदपुर सुरक्षित क्षेत्र है, लेकिन बेतहाशा खनन आदि की वजह से यह क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है.
धरातल के 15 किमी अंदर केंद्रित था भूकंप
वास्तव में भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजूम रहा. वहां पहला झटका 7.5 व दूसरी बार 7.9 रेक्टर रहा. यह धरातल से 15 किलोमीटर अंदर था. जानकारों के अनुसार यह आठवीं श्रेणी का भूकंप था, जिसका प्रभाव 250 से 300 किलोमीटर के दायरे में होता है. दूरी बढ़ने के साथ भूकंप का झटका धीमा पड़ता जाता है. यही वजह रही कि नेपाल से सटे बिहार में इसका ज्यादा असर दिखा लेकिन शहर में हल्का झटका महसूस किया गया.