बाइक सवार के शरीर में घुसी लोहे की छड़, मौत

हाता.पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हल्दीपोखर-डुमरिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में शनिवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक जख्मी हो गये. जिन्हें जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक बाइक (जेएच05ए डब्लू-8343) पर सवार होकर हरिणा की की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:49 AM
हाता.पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हल्दीपोखर-डुमरिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में शनिवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक जख्मी हो गये. जिन्हें जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीनों युवक बाइक (जेएच05ए डब्लू-8343) पर सवार होकर हरिणा की की ओर जा रहे थे. मरने वाले की पहचान डुमरिया प्रखंड के दुबलाबेड़ा निवासी अजय सरदार के रूप में की गयी है.

स्थानीय लोगों के अनुसार दुबलाबेड़ा से हरिणा की ओर से लोहे की छड़ लदा टेंपो (जेएच5एस-1605) आ रहा था. उसके ठीक पीछे तेज रफ्तार से आ रही बाइक टेंपो से टकरा गयी. बाइक चला रहे अजय सरदार के शरीर में टेंपो में लोड लोहे का रड घुस गया. गंभीर रूप से जख्मी अजय की अस्पताल लाने के क्रम में ही रास्ते में ही मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों अन्य युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version