जमशेदपुर: नगर विकास विभाग के फंड (11.5 लाख) से शहीद खुदीराम बोस( मानगो चौक) पार्क के सौंदर्यीकरण का काम अभी चल रहा है, लेकिन इसके शिलान्यास को लेकर सोमवार को घंटों राजनीतिक ड्रामेबाजी हुई.
जिससे विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार समेत अन्य कर्मचारी दो घंटे बंधक बने रहे. बाद में उस शिलापट्ट को बदलने का निर्णय हुआ. इसके बाद ताला खोला गया. शाम छह बजे नया शिलापट्ट लगाया गया. हालांकि विशेष पदाधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें बंधक बनाया गया था. दूसरी ओर शिलापट्ट में खुदीराम बोस के आगे शहीद नहीं लिखने पर भाजपाई नाराज हो गये. उन्होंने इसे शहीद का अपमान बताया.