27 तक झारखंड के ऊपर नारवेस्टर सक्रिय
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 24 से 27 अप्रैल के बीच झारखंड के ऊपर नारवेस्टर के सक्रिय होने के कारण आंधी, तूफान, वर्षा, ओलावृष्टि के साथ-साथ व्रजपात होने की आशंका है. झारखंड की भौगोलिक स्थिति के तहत यह एक से दो घंटे प्रभावी […]
आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार 24 से 27 अप्रैल के बीच झारखंड के ऊपर नारवेस्टर के सक्रिय होने के कारण आंधी, तूफान, वर्षा, ओलावृष्टि के साथ-साथ व्रजपात होने की आशंका है. झारखंड की भौगोलिक स्थिति के तहत यह एक से दो घंटे प्रभावी हो सकता है. इस दौरान लोगों को ऊंचे टावर, बड़ी इमारत और दलदली क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए. ऐसे क्षेत्र संवेदनशील हैं. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके.