अचानक पेट फूले, तो न करें नजरअंदाज
नोट- डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है कृपया करके फोल्डर से ले लें. डॉ अशोक कुमारजनरल फीजिशियन एसाइटिस को हिंदी में जलोदर भी कहा जाता है. एसाइटिस के होने के कारणों की बात की जाये, तो यह शरीर के पेराटोनियल कैविटी में पानी भर जाने के कारण, इंफेक्शन के कारण, लीवर डिसऑर्डर, हार्ट डिसऑर्डर, […]
नोट- डॉक्टर की फोटो डाली जा चुकी है कृपया करके फोल्डर से ले लें. डॉ अशोक कुमारजनरल फीजिशियन एसाइटिस को हिंदी में जलोदर भी कहा जाता है. एसाइटिस के होने के कारणों की बात की जाये, तो यह शरीर के पेराटोनियल कैविटी में पानी भर जाने के कारण, इंफेक्शन के कारण, लीवर डिसऑर्डर, हार्ट डिसऑर्डर, माल न्यूट्रीशन व टीबी के साथ-साथ अन्य कारणों से भी हो सकती है. एसाइटिस के कारण मरीज का पेट फूलने लगता है और नाभी बाहर की ओर निकलने लगती है. यदि बीमारी बढ़ जाये तो सांस लेने में परेशानी व चलने में दिक्कत हो सकती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखयी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिये. बीमारी : जलोदर (एसाइटिस).लक्षण : अचानक पेट फूलना, नाभी बाहर की ओर निकलना, सांस लेने में परेशानी व चलने में दिक्कत. उपाय : इस प्रकार के लक्षण दिखयी दें, तो डॉक्टरी सलाह लें.